Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीKarnataka Elections 2023: भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, प्रत्याशियों के...

Karnataka Elections 2023: भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, प्रत्याशियों के नाम का हो सकता है ऐलान

bjp-central-election-committee

नई दिल्लीः कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Elections) की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीति दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए गई। वहीं अगले महा होने वाले चुनाव को देखते हुए भाजपा रविवार शाम को पार्टी मुख्यालय में अपनी केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक करेगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, राज्य प्रमुख नलिन कुमार कतील समेत तमाम नेता शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें..‘कैप्टन कूल धोनी की तरह निडर है ये खिलाड़ी’, गावस्कर ने की CSK के इस दिग्गज की जमकर तारीफ

सूत्रों की माने तो इस बैठक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो सकता है। इससे पहले शनिवार को शाह ने 10 मई को होने वाले मतदान के लिए उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा करने और उसे अंतिम रूप देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में नड्डा के आवास पर बैठक की थी। नई दिल्ली में हुई इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कर्नाटक के सीएम बासवराज बोम्मई शामिल हुए थे।

इस बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि उम्मीदवारों की एक सूची भी लगभग तैयार हो गई है। रविवार को होने वाली पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उस पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जा सकती है। बैठक से पहले बोम्मई ने पत्रकारों से कहा था कि सभी सीटों के लिए संभावित प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होगी। बता दें कि 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा जबिक 13 मई को नतीजे आएंगे। भाजपा ने अभी तक अपने एक भी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें