Featured राजनीति

Karnataka Election 2023: भाजपा का बड़ा फैसला, येदियुरप्पा के बेटे को मिली अहम जिम्मेदारी

karnataka election बेंगलुरुः कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव (Karnataka Election) को लेकर सभी राजनीतिक दल जोरों शोरों से प्रचार कर रहें है। राज्य में सत्ता हालिस करने के लिए भाजपा और कांग्रेस के सभी दिग्गज अपनी-अपनी पार्टियों का जमकर प्रचार कर रहे हैं। इस बीच कर्नाटक में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा ने पूर्व सीएम बी.एस. येदियुरप्पा के बेटे बी.वाई. विजयेंद्र को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही उन्हें विशेष हेलिकॉप्टर मुहैया कराया है। दरअसल विजयेंद्र शिकारीपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। विजयेंद्र को 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करने के लिए एक विशेष हेलिकॉप्टर दिया गया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि येदियुरप्पा के बेटे उन सीटों पर प्रचार करेंगे, जहां लिंगायत वोट बड़ी संख्या में हैं। भाजपा आलाकमान ने उन्हें कोप्पल, बल्लारी,बागलकोट, तुमकुरु, चित्रदुर्ग और अन्य जिलों में प्रचार करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। ये भी पढ़ें..Tillu Tajpuriya: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज आया सामने हालांकि भगवा पार्टी ने विजयेंद्र को स्टार प्रचारक की सूची नहीं रखा था। येदियुरप्पा को हर जगह अपने साथ जोड़ने में नाकाम रही भाजपा ने अब लिंगायत चेहरे के तौर पर विजयेंद्र को मैदान में उतारने का फैसला किया है। इस बीच, मीडियाकर्मियों के साथ एक संवाद कार्यक्रम में भाग लेते हुए विजयेंद्र ने स्पष्ट किया कि इस वक्त उनके लिए सीएम पद के बारे में सोचना भी 'मूर्खतापूर्ण' होगा। उन्होंने कहा, "मेरा मकसद मुख्यमंत्री पद पाना नहीं, भाजपा की जीत सुनिश्चित करना है।" विजयेंद्र ने कहा, "मैं राज्य के दौरे और शिकारीपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के बदले में पार्टी में किसी पद की उम्मीद नहीं कर रहा हूं। पार्टी आलाकमान अंतिम निर्णय लेगा। भाजपा में उत्तराधिकारी की अवधारणा की कोई गुंजाइश नहीं है। हमारा भविष्य हमारी क्षमता, आचरण और लोगों की प्रतिक्रिया पर निर्भर करता है।" (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)