बेंगलुरु: 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब बस दो हफ्ते से ज्यादा का समय बचा है। ऐसे में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य में बीजेपी की सत्ता में वापसी का भरोसा जताया है।
बोम्मई ने रविवार को बसवा जयंती पर मध्ययुगीन समाज सुधारक बसवन्ना की प्रतिमा की पूजा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि इस बार लोग सच्चाई, न्याय और समानता को आशीर्वाद देंगे और भाजपा रास्ते पर चल रही है। इसलिए बीजेपी की जीत तय है। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रतिबद्धता नया कर्नाटक बनाने की है। बोम्मई ने कहा, विधानसभा चुनाव के दौरान जनता अपना फैसला देगी और इसे सभी को स्वीकार करना चाहिए। बीजेपी अपने सिद्धांतों और विचारधारा को लोगों के सामने रखने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें-KBKJ Box Office Collection: ‘किसी का भाई किसी की जान’ को मिला ईद का रिटर्न गिफ्ट, जानिए अब तक कितनी हुई कमाई
मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि 12वीं शताब्दी के सुधारक बासवन्ना समानता के प्रतीक थे और एक क्रांतिकारी थे जिन्होंने समानता की अवधारणा पेश की। उन्होंने कहा, हमारी सरकार बसवन्ना की विचारधारा और सिद्धांतों पर काम कर रही है और वह दलित वर्गों के उत्थान और उनकी सामाजिक और आर्थिक प्रगति के लिए बसवन्ना पाठ पर काम करती रहेगी। हमें विश्वास है कि कर्नाटक की जनता हमें पूरा सहयोग देगी।
कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा का चुनाव है सभी पार्टियां जमकर तैयारियों में जुटी है। सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है। इस बार बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान देखने को मिला है। कई वरिष्ठ नेताओं ने टिकट बंटवारे को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। बता दें 224 विधानसभा वाली सीटे के लिए पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार करने कर रही है। वहीं, बीजेपी 25 और 26 अप्रैल को कर्नाटक में चुनाव प्रचार करेगी, जिसके लिए पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचार तय किए है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)