Featured राजनीति

Karnataka Election: भाजपा का संकल्प पत्र 'प्रजा ध्वनि' जारी, 3 मुफ्त सिलेंडर, 10 लाख घर...जानें क्या-क्या किए वादे

karnataka-election-2023-bjp-manifesto बेंगलुरुः कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष बचे है। कर्नाटक में 10 मई को मतदान होंगे। राज्य में सत्ता पर काबिज होने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जीतोड़ मेहनत कर रहीं है। साथ ही जनता को लुभाने के लिए तमाम वादे भी किये जा रहे हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी अपने वादों का पिटारा खोल दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई और दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को अपना संकल्प पत्र (BJP manifesto) जारी किया। जिसका नाम दिया गया 'प्रजा ध्वनि'। ये भी पढ़ें..Akshara Singh ने इस एक्ट्रेस के पति से रचाई शादी, फोटो शेयर कर बोली-Janu I Love You..

गरीबों को 10 लाख घर देने की भी वादा 

भाजपा ने अपने घोषणा पत्र (BJP manifesto) में तीन मुफ्त गैस सिलेंडर, अटल आहार, प्रत्येक बीपीएल कार्ड धारक परिवार को नंदिनी का दूध मुफ्त, यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करे का भी वादा किया। इसके अलावा गरीबों को राज्य में 10 लाख घर देने की भी वादा किया गया। साथ ही कर्नाटक अपार्टमेंट स्वामित्व अधिनियम, 1972 में सुधार के लिए पार्टी कर्नाटक रेजिडेंट्स वेलफेयर कंसल्टेटिव कमेटी का गठन करेगी, जिससे बेंगलुरु में अपार्टमेंट में रहने वालों के लिविंग स्टैंडर्ड में सुधार होगा। वहीं सामाजिक न्याय निधि स्कीम के तहत SC-ST महिलाओं को 5 साल के लिए 10 हजार रुपये की एफडी करने सहित तमाम वादे किए। आइये जानते हैं कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में राज्य की जनता से और क्या-क्या वादे किए...

भाजपा के घोषणा पत्र की बड़ी बातें...

  • बीपीएल परिवार को हर साल उगाड़ी, दीपावली और गणेश चतुर्थी पर तीन गैस सिलेंडर मुफ्त
  • कर्नाटक में सरकार बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के साथ बेसहारा लोगों के लिए दस लाख घर
  • नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में गुणवत्ता और किफायती वाला भोजन देने के लिए अटल आचार केंद्र
  • प्रत्येक बीपीएल परिवार को रोजाना नंदिनी का आधा लीटर दूध और हर महीने 5 किलो राशन किट
  • SC/ST महिलाओं लिए पांच साल की 10 हजार रुपये की एफडी
  • प्रत्येक परिवार को 5 किलो चावल और 5 किलो मोटा अनाज देने का वादा
  • हर साल सीनियर सिटीजन का फ्री हेल्थ चेकअप
  • किसानों को बीज के लिए 10 हजार रुपये देने का वादा
  • पांच लाख तक के लोन पर कोई ब्याज नहीं
  • परशुराम सर्किट, कावेरी सर्किट, कल्याण सर्किट, गंगापुरा सर्किट, बनवासी सर्किट के लिए 2500 करोड़ रुपये का वादा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)