Home फीचर्ड Karnataka Election 2023: भाजपा ले सकती है बड़ा फैसला, पूर्व CM येदियुरप्पा...

Karnataka Election 2023: भाजपा ले सकती है बड़ा फैसला, पूर्व CM येदियुरप्पा को मिलेगी अहम जिम्मेदारी

karnataka-election-2023-bs-yediyurappa

नई दिल्लीः कर्नाटक विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जल्द ही बड़ी घोषणा कर सकती है। सूत्रों की माने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा को अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। बीएस येदियुरप्पा 80 वर्ष के हो चुके हैं। भाजपा के अलिखित नियमों के अनुसार उन्हें अब तक सक्रिय राजनीति से अलग हो जाना था, लेकिन कर्नाटक में बीजेपी की जड़ें जमाने वाले और दक्षिण भारत में पहली बार कमल खिलाने वाले पूर्व सीएम येदियुरप्पा का राज्य में अभी भी इतना व्यापक जनाधार है कि भाजपा राज्य में फिर से सरकार बनाने के लिए 80 वर्षीय येदियुरप्पा को अपना पोस्टर ब्वॉय बनाने के साथ ही एक और बड़ी जिम्मेदारी भी दे सकती है।

ये भी पढ़ें..मिट्टी में मिल गया उमेश पर पहली गोली चलाने वाला बदमाश, अतीक के कहने पर किया था धर्म परिवर्तन

दरअसल, कर्नाटक के लिंगायत समुदाय पर मजबूत पकड़ रखने वाले येदियुरप्पा को जब जुलाई 2021 में सीएम पद से हटाकर बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाया गया था, तभी से येदियुरप्पा समर्थकों में नाराजगी की खबरें आ रही हैं. कहा तो यहां तक ​​जाता है कि येदियुरप्पा अपने बेटों को बड़ी भूमिका नहीं देने से भी नाराज हैं। हालांकि, यह भी एक सच्चाई है कि बीजेपी आलाकमान से खट्टे-मीठे रिश्ते रखने वाले येदियुरप्पा के पीएम नरेंद्र मोदी से बेहद खास रिश्ते हैं और वह उनसे बात करने से कभी नहीं कतराते. हाल ही में, कर्नाटक की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधान मंत्री मोदी ने येदियुरप्पा को बधाई देने के लिए मंच पर माथा टेका, उनकी बहुत प्रशंसा की और लोगों को अपने मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

कर्नाटक में येदियुरप्पा के राजनीतिक प्रभाव को देखते हुए, भाजपा आलाकमान ने उन्हें पार्टी की सर्वोच्च और सबसे शक्तिशाली निर्णय लेने वाली संस्था, भाजपा संसदीय बोर्ड और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सदस्य बनाकर कर्नाटक के लोगों को एक राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की। अमित शाह और जेपी नड्डा भी हर कर्नाटक दौरे पर मंच से येदियुरप्पा की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें तवज्जो भी दे रहे हैं। बीजेपी के उच्च स्तरीय सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी जल्द ही उनके लिए बड़ी भूमिका की घोषणा कर सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version