Home फीचर्ड Karnataka Election: कर्नाटक में चुनावी रणनीति को धार देंगे अमित शाह, 21-22...

Karnataka Election: कर्नाटक में चुनावी रणनीति को धार देंगे अमित शाह, 21-22 अप्रैल को करेंगे रोड शो

karnataka-amit-shah-road-show

नई दिल्लीः कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election) में भाजपा (BJP) के पक्ष में राजनीतिक माहौल बनाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 21 अप्रैल को राज्य के तीन दिवसीय कर्नाटक दौरे पर जा रहे हैं। जहां दो रोड़ शो करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) 21 अप्रैल को दावणगेरे और 22 अप्रैल को देवनहल्ली में पार्टी उम्मीदवारों के लिए रोड शो करेंगे। शाह के रोड शो से कर्नाटक में पार्टी के जनसंपर्क को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस दौरान गृह मंत्री चुनावी रणनीति को बेहतर बनाने के लिए पार्टी नेताओं के साथ कई बैठकों में शामिल होंगे।

बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के ऐलाने के बाद अमित शाह का यह पहला कर्नाटक दौरा होगा। गृहमंत्री अमित शाह पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा के बाद पहली बार राज्य के दौरे पर आ रहे हैं, ऐसे में उनका दौरा मतदाताओं को प्रभावित करने के साथ ही संगठन को दुरुस्त करने के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें..MP के शहडोल में दो मालगाड़ियों में भिड़ंत, इंजन में लगी आग, लोको पायलट की मौत

बताया जा रहा है कि शाह अपने कर्नाटक दौरे के दौरान संगठनात्मक स्तर पर भी कई बैठकें कर राज्य के चुनावी हालात की जानकारी लेंगे साथ ही चुनावी रणनीति बनाने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स भी देंगे। शाह राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता में गठित किए गए 25 नेताओं वाली चुनाव अभियान समिति के अलावा चुनाव का प्रबंधन करने के लिए गठित किए गए 14 नेताओं वाली चुनाव प्रबंधक समिति के साथ भी बैठक कर सकते हैं, जिसकी संयोजक केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे हैं।

इसके अलावा अमित शाह राज्य भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं की भी बैठक ले सकते हैं। अपने दौरे के आखिरी दिन 23 अप्रैल को अमित शाह पड़ोसी राज्य तेलंगाना के लोकसभा संसदीय क्षेत्र चेवल्ला का दौरा करेंगे और लोकसभा प्रवास योजना के तहत कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version