Home उत्तर प्रदेश UP ByPolls 2023: छानबे विस उपचुनाव के लिए भाजपा गठबंधन से उम्मीदवार...

UP ByPolls 2023: छानबे विस उपचुनाव के लिए भाजपा गठबंधन से उम्मीदवार का एलान

bjp

लखनऊः उत्तर प्रदेश में स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इन दोनों सीटों में एक पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से गठबंधन अपना दल (एस) ने उम्मीदवार का एलान कर दिया है। अपना दल (एस) ने छानबे विधानसभा सीट से रिंकी कोल को मैदान में उतारा है।

मीरजापुर की छानबे सीट पर अपना दल (एस) ने दिवंगत विधायक राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल को ही अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक रिंकी कोल 20 अप्रैल को नामांकन करेंगी, इसमें केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल भी शामिल हो सकते हैं।

स्वार से भी हो सकता है अपना दल (एस) उम्मीदवार

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता जाने की वजह से स्वार सीट पर उपचुनाव हो रहा है। सूत्रों की मानें तो इस सीट पर भी गठबंधन की ओर से अपना दल (एस) उम्मीदवार हो सकता है। हालांकि अभी तक इस सीट पर किसी भी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है। 20 अप्रैल को इस सीट पर नामांकन का आखिरी दिन है, इसको देखते हुए उम्मीदवार के नाम का ऐलान बुधवार को कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें..कोलकाता: कस्टम सुपरिटेंडट रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, CBI ने की…

उल्लेखनीय है कि स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर 13 अप्रैल से नामांकन जारी है। 20 अप्रैल को नामांकन का अंतिम दिन है। अगले दिन 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 24 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इन दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए एक मई को वोटिंग होगी, जबकि 13 मई को मतगणना के साथ परिणाम आएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version