मध्य प्रदेश Featured राजनीति

MP: बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, नंदी हॉल में बैठक लगाया ध्यान

karnataka-deputy-cm-dk-shivakumar उज्जैनः कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) इन दिनों मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। वहीं रविवार सुबह डीके शिवकुमार उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे और भस्म आरती में शामिल हुए। वे शनिवार की रात उज्जैन पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने नंदी हॉल में बैठक ध्यान लगाया और बाबा महाकाल के नाम का जाप किया। उनके साथ विधायक महेश परमार, जीतू पटवारी, शोभा ओझा और कांग्रेस के अन्य नेता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इसके बाद वे काल भैरव मंदिर के दर्शन करने गए।

कांग्रेस की जीत पर की भविष्यवाणी

महाकाल दर्शन और पूजन के बाद डीके शिवकुमार ने मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा इस बार जनता का आशीर्वाद हमें कर्नाटक में मिला है। भगवान से प्रार्थना करने आया हूं कि मुझे और कर्नाटक सहित भारत को समृद्धि देना। सभी खुशी से रहें। डीके शिवकुमार ने दावा किया कि कर्नाटक से ज्यादा सीटें मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मिलेंगी। आगामी विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। ये भी पढ़ें..CM योगी आज पहुंचेंगे वाराणसी, जी-20 देशों के मेहमानों का करेंगे स्वागत वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने कहा कि हिंदू,मंदिर और धार्मिक परंपराएं किसी राजनीतिक पार्टी की पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं हैं। इस पर सभी की आस्था टिकी हुई है। उन्होंने कहा कि वे भगवान महाकाल और काल भैरव के भक्त हैं। पहले भी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंच चुके हैं। डीप्टी सीएम ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक की समृद्धि और लोगों की सेवा के लिए भगवान महाकाल से प्रार्थना की है. यह भगवान महाकाल का आशीर्वाद है कि आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)