कर्नाटक: भाजपा विधायक ईश्वरप्पा का विवादित बयान, Azaan को लेकर कर दी ये टिप्पणी

51

Eshwarappa Ajan controversial statement BJP MLA

कर्नाटक : पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक के.एस. ईश्वरप्पा ने कर्नाटक में यह कहकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है कि क्या अल्लाह तभी सुनता है जब लाउडस्पीकर पर अजान बजाई जाती है। रविवार को विजय संकल्प यात्रा के तहत आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए ईश्वरप्पा ने कहा, ‘क्या अल्लाह तभी सुनेगा जब लाउडस्पीकर से नमाज अदा की जाएगी।

यह बयान सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मंगलुरु के पास कावूर के शांतिनगर में भाषण देते हुए ईश्वरप्पा ने कहा, मैं जहां भी जाता हूं, सिरदर्द होता है। ईश्वरप्पा ने कहा, हम उन लोगों को बहरा कहते हैं, जिन्हें लाउडस्पीकर से सुनने की जरूरत होती है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था। इस समस्या का समाधान होने जा रहा है। इस संबंध में कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें-सांसद संजय सिंह ने सदन में उठाया केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का मद्दा,…

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी धर्मों का सम्मान करने का आह्वान किया है। लेकिन क्या अल्लाह सिर्फ लाउडस्पीकर पर की जाने वाली नमाज को ही सुनेगा? हम अपने मंदिरों में पूजा करते हैं। भजन भी गाए जाते हैं। हममें भी उनसे अधिक भक्ति और ईश्वर के प्रति आदर है। उन्होंने कहा, अगर कोई देश है, जो धर्म को बचाता है, तो वह सिर्फ भारत है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)