‘सांपों को दूध चढ़ाना बंद करें…’ करिश्मा तन्ना ने नाग पंचमी पर क्यों की लोगों से ये अपील

69
karishma-tanna

Karishma Tanna , मुंबई: आज नाग पंचमी का त्योहार है। इस मौके पर देशभर में सांपों की पूजा की जाती है और पूजा के दौरान सांपों को दूध पिलाने की परंपरा कई सदियों से चली आ रही है। इसी को लेकर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने एक पोस्ट शेयर कर लोगों से सांपों को दूध न पिलाने की अपील की है। उनका कहना है कि सपेरे पहले सांपों को भूखा रखते हैं और फिर उन्हें दूध पीने के लिए मजबूर करते हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर Karishma Tanna ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें एक सांप और दूध के कटोरे की तस्वीर है। इस पर टैगलाइन है, “दूध पिलाना बंद करें… आम धारणा के विपरीत, सांप दूध नहीं पीते। सपेरे उन्हें भूखा रखते हैं और दूध पीने के लिए मजबूर करते हैं।”

दरअसल “नागपंचमी” का पर नाग देवता और सांपों की पूजा का विधान है। यह दिन नाग देवता को समर्पित है, इसलिए इसे नागों का पर्व भी कहा जाता है। नाग पंचमी का पर्व हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है।

करिश्मा तन्ना का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो Karishma Tanna ने 2001 में एकता कपूर के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी। इसमें उन्होंने इंदु विरानी का किरदार निभाया था। इसके बाद वह ‘बालवीर’, ‘नागिन 3’, ‘रात होने को है’, ‘जीनी और जूजू’, ‘करले तू भी मोहब्बत’ जैसे कई शोज में नजर आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ेंः- Hansika Motwani Birthday: MMS लीक से सहेली का पति चुराने तक ! हंसिका का विवादों से रहा गहरा नाता

इसके अलावा करिश्मा ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 8’, डांस शो ‘नच बलिए 7’ में भी हिस्सा लिया था। वह ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10’ की विजेता बनकर उभरीं। जिसमें श्रेया पिलगांवकर और वरुण मित्रा मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

इतना ही नहीं करिश्मा ‘हश हश’ सीरीज में इंस्पेक्टर गीता की भूमिका में भी नजर आईं, जिसमें जूही चावला, कृतिका कामरा, आयशा जुल्का, शाहना गोस्वामी और सोहा अली खान ने अभिनय किया था। करिश्मा ने हंसल मेहता और मृण्मयी लागू वैकुल द्वारा निर्मित और निर्देशित क्राइम सीरीज ‘स्कूप’ में जागृति पाठक की मुख्य भूमिका निभाई थी। इस सीरीज में मोहम्मद जीशान अय्यूब जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)