Home उत्तर प्रदेश CM Yogi ने कहा- दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत

CM Yogi ने कहा- दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत

kargil-vijay-diwas-cm-yogi

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अगले तीन वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। तीसरी अर्थव्यवस्था बनने का मतलब है कि भारत समृद्धि के नए सोपान स्थापित करते हुए आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर के 6 नोड्स पर तेजी से काम चल रहा है।

पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब

यहां देश-विदेश की रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगा रही हैं, जो रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता का नया उदाहरण पेश कर रही हैं। मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को कारगिल स्मृति वाटिका में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित ‘रजत जयंती समारोह’ को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 1999 का कारगिल युद्ध पाकिस्तान द्वारा चालाकी से भारत पर थोपा गया था, जिसका हमारे वीर जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान को परास्त किया। सीएम योगी ने कहा कि भारत एक शांतिपूर्ण देश है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्शों में विश्वास रखता है।

शहीदों को किया नमन

यही कारण है कि भारत ने कभी किसी देश पर आक्रमण नहीं किया। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर चुका है। इसे देखते हुए हमें विकसित भारत की संकल्पनाओं को पूरा करने के लिए स्व से ऊपर उठकर कार्य करने की जरूरत है। हमें मेरा-तेरा की भावना को खत्म करते हुए राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण है और जब किसी देश में ऐसा वातावरण बनता है, तो उस देश की समृद्धि का मार्ग भी प्रशस्त होता है। सीएम योगी ने देश की सीमा की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृतियों को नमन करते हुए पूरे प्रदेश को कारगिल विजय दिवस की बधाई दी।

यह भी पढ़ेंः-Kargil Vijay Diwas पर PM मोदी ने पाकिस्तान को खूब सुनाई खरी-खोटी, कहा – इनके नापाक इरादे…

कार्यक्रम से पहले सीएम योगी ने कारगिल स्मृति वाटिका में स्थापित शहीद मेजर रितेश शर्मा, कैप्टन मनोज पांडेय, कैप्टन मनोज मिश्रा, लांस नायक केवड़ा नंद द्विवेदी और राइफलमैन सुनील जंग की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी स्मृतियों को नमन किया। कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, मेयर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी डॉ. महेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, रामचंद्र प्रधान, पवन कुमार चौहान, इंजी. अवनीश कुमार सिंह, सोमेश त्रिवेदी, विधायक नीरज बोरा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version