Home देश Kargil Vijay Diwas पर PM मोदी ने पाकिस्तान को खूब सुनाई खरी-खोटी,...

Kargil Vijay Diwas पर PM मोदी ने पाकिस्तान को खूब सुनाई खरी-खोटी, कहा – इनके नापाक इरादे…

kargil-vijay-diwas-pm-modi

Kargil Vijay Diwas 2024, कारगिल: देश आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर लद्दाख के द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचे पीएम मोदी ने भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही शिंकुन ला सुरंग परियोजना का पहला वर्चुअल विस्फोट भी किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लद्दाख से पाकिस्तान को खूब खरी खोटी सुनाई । पाकिस्तान को आतंकवाद को पनाह देने वाला देश बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के नापाक इरादे कभी कामयाब नहीं होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस इस बात का गवाह है कि देश के लिए दिए गए बलिदान अमर हैं। कारगिल में हमने सिर्फ युद्ध ही नहीं जीता। सत्य की भी जीत हुई। उस समय भारत शांति के लिए काम कर रहा था। लेकिन पाकिस्तान ने विश्वासघात किया।

दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देगा भारत

पीएम मोदी ने आगे कहा, “पाकिस्तान अतीत में अपनी सभी नापाक कोशिशों में विफल रहा है। लेकिन फिर भी पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है। वह आतंकवाद और छद्म युद्ध के सहारे खुद को प्रासंगिक बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। आज मैं ऐसी जगह से बोल रहा हूं जहां आतंक के आका मेरी आवाज सीधे सुन सकते हैं, मैं आतंकवाद के इन संरक्षकों से कहना चाहता हूं कि उनके नापाक इरादे कभी कामयाब नहीं होंगे। हमारे जवान पूरी ताकत से आतंकवाद को कुचलेंगे और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।”

ये भी पढ़ेंः- Kargil Vijay Diwas 2024: PM Modi ने कारगिल युद्ध के वीर बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहा देश

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में विजय (Kargil Vijay Diwas 2024) हासिल की थी। आज लद्दाख की यह महान भूमि कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ देख रही है। मुझे याद है कि कैसे हमारी सेनाओं ने इतनी ऊंचाई पर इतना कठिन युद्ध अभियान चलाया था।

मैं देश को विजय दिलाने वाले ऐसे सभी वीरों को आदरपूर्वक नमन करता हूं। मैं उन शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने कारगिल में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस युद्ध में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version