Kareena Kapoor South Debut: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अब साउथ इंडस्ट्री का रुख कर रही हैं। अब साउथ की हसीनाएं भी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी दिलचस्पी दिखा रही हैं। इसी बीच खबर आई है कि करीना कपूर खान भी अपने साउथ डेब्यू के लिए तैयार हैं। उन्होंने पिछले साल अपना OTT डेब्यू किया था। नए साल में वह कुछ नया करती नजर आएंगी। खबरों की मानें तो वह केजीएफ स्टार यश के अपोजिट फिल्म में काम करेंगी।
यश ने पिछले साल अपनी फिल्म की घोषणा की थी। हालांकि, इस फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. निर्माताओं ने अभी तक फिल्म के विवरण का खुलासा नहीं किया है। खबरों के अनुसार, फिल्म डायरेक्टर गीतू मोहनदास और यश जल्द ही करीना को फिल्म में शामिल करने की घोषणा कर सकते हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि कुछ ही हफ्तों में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें-बेटी की शादी में Aamir Khan ने जीता फैंस का दिल,…
यश के साथ नजर आ चुकी हैं रवीना टंडन
हालांकि, Kareena से पहले रवीना टंडन भी यश के साथ KGF 2 में नजर आई थीं। यह सुपर स्टार यश की 19वीं फिल्म है। एक्टर ने एक वीडियो शेयर कर अपनी फिल्म का ऐलान किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर ने पिछले साल ओटीटी डेब्यू किया था। उनकी फिल्म जाने जान लोगों को काफी पसंद आई। करीना का ओटीटी डेब्यू धमाकेदार रहा। माना जा रहा है कि अब एक्ट्रेस साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है कि करीना कपूर इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)