Soha Ali Khan birthday, मुंबई: बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान (Kareena Kapoor ) ने खूबसूरत अभिनेत्री और अपनी ननद सोहा अली खान को उनके 46वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए जमकर प्यार लुटाया। करीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कई शानदार तस्वीरें शेयर की गई हैं।
इन तस्वीरों में करीना के पति सैफ अली खान के साथ सोहा, उनके पति कुणाल खेमू, शर्मिला टैगोर और परिवार के सभी बच्चे नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस करीना ने वीडियो के बैकग्राउंड में “डांसिंग इन द फ्लेम्स” जोड़ा है। इसके कैप्शन में स्टार ने अपनी भाभी पर प्यार बरसाया है और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
View this post on Instagram
“दिल मांगे मोर” से सोहा ने बॉलीवुड में किया था डेब्यू
सोहा की बात करें तो उन्होंने 2004 में “दिल मांगे मोर” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने “रंग दे बसंती”, “खोया खोया चांद”, “99”, “तुम मिले”, “मिस्टर जो बी” जैसी फिल्मों में काम किया है। कार्वाल्हो”। 2017 में, उन्होंने अपनी पहली किताब “द पेरिल्स ऑफ़ बीइंग मॉडरेटली फेमस” लिखी। इसके बाद, उन्होंने 2017 में आदित्य केलगांवकर द्वारा निर्देशित एक लघु फिल्म “साउंडप्रूफ” में काम किया।
ये भी पढ़ेंः- गोली कांड में जख्मी गोविंदा को 3 दिन बाद अस्पताल से मिली छुट्टी, हाथ जोड़कर फैन्स को दिया धन्यवाद
“छोरी” के सीक्वल में नजर आएंगी Soha Ali Khan
सोहा जल्द ही नुसरत भरूचा अभिनीत “छोरी” के सीक्वल “छोरी 2” में नज़र आएंगी। इसके पहले भाग में साक्षी नाम की एक गर्भवती महिला की कहानी बताई गई थी, जिसे एक सुदूर गाँव में उसके ससुराल वालों द्वारा मार दी गई महिला की आत्मा ने परेशान कर रखा था। बताया जा रहा है कि “छोरी 2” वहीं से शुरू होगी जहाँ फिल्म में साक्षी की कहानी खत्म हुई थी। फिल्म में सोहा सहित पुराने और कुछ नए किरदार होंगे। “छोरी 2” का निर्देशन भी विशाल फुरिया ने किया है।
‘सिंघम अगेन’ में दिखाई देंगी करीना
करीना की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म निर्माता हंसल मेहता की मिस्ट्री-थ्रिलर “द बकिंघम मर्डर्स” में नज़र आई थीं। इस फिल्म का निर्माण करीना कपूर खान, शोभा कपूर और एकता कपूर ने किया था। बालाजी मोशन पिक्चर्स और महाना फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में वह अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन ‘ऑल द बेस्ट’ फेम डायरेक्टर रोहित शेट्टी कर रहे हैं। इस एक्शन-ड्रामा में अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, दयानंद शेट्टी और आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में हैं।