मुंबईः फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करीना कपूर खान अपनी गाड़ी से उतर कर एयरपोर्ट के एंट्री गेट की तरफ जाती दिखाई दे रही हैं। तभी फैंस का एक ग्रुप उनके पास आता है और उन्हें घेर कर सेल्फी लेने लगता है। इस ग्रुप का एक शख्स करीना के बेहद नजदीक जाकर, अपनी बाहें फैलाकर उन्हें थामने की कोशिश करता है।
फैंस की इस हरकत से करीना असहज हो जाती हैं और तभी सिक्योरिटी टीम उस शख्स को करीना से दूर कर देती है। यह सब देखकर करीना असहज होने लगती हैं। हालांकि, वह काफी धैर्यपूर्वक, सबको धन्यवाद कहकर, वहां से निकल जाती हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स करीना को सपोर्ट कर रहे हैं और फैंस की इस हरकत पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..गुजरात बीजेपी नेता किशन सिंह सोलंकी पार्टी से निलम्बित
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि करीना कपूर खान कोई पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं है, इसलिए किसी को ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए। बात करें करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की तो वो आखिरी बार आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आईं थी। रिपोर्ट्स के अनुसार वह अब जल्द ही हंसल मेहता की एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आने वाली है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…