Kareena Kapoor-Shahid Kapoor: दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स समारोह हाल ही में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, आदित्य कपूर, एटली, करीना कपूर और शाहिद कपूर भी मौजूद थे। इस इवेंट के रेड कार्पेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
रिलेशनशिप में थे Kareena Kapoor-Shahid Kapoor
इस वायरल वीडियो में करीना कपूर और शाहिद कपूर नजर आ रहे हैं, जो कभी रिलेशनशिप में थे। शाहिद कपूर रेड कार्पेट पर खड़े हैं और वहां करीना कपूर आती हैं। करीना और शाहिद दोनों के चेहरे पर मुस्कान है। करीना उनके पास से गुजरती हैं और उनके बगल में खड़े किसी व्यक्ति से मिलती हैं, जबकि शाहिद उनकी तरफ देखते हैं। बाद में करीना वहां से चली जाती हैं। इस वीडियो पर नेटीजन तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनके इस वीडियो को कई पैपराजी अकाउंट्स पर शेयर किया गया है।
Ah, this will forever be a thing!
Jab they met 😕#KareenaKapoor #ShahidKapoor— Alizeh (@Alizeh84) February 20, 2024
Farmer Protest: किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आह्वान के बाद , ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
ब्रेकअप को हुए 15 साल
दरअसल, शाहिद और करीना का ब्रेकअप हुए 15 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। इसके बावजूद इतने सालों में भी इन दोनों को कभी भी सार्वजनिक तौर पर एक-दूसरे से मिलते या बात करते हुए नहीं देखा गया है। उन्होंने फिल्म ”उड़ता पंजाब” में साथ काम किया था लेकिन उनका साथ में कोई सीन नहीं था। फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी उन्होंने एक-दूसरे से दूरी बनाए रखी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)