Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनDeepika Padukone और Ranveer Singh की ट्रोलिंग से नाराज हुए Karan Johar,...

Deepika Padukone और Ranveer Singh की ट्रोलिंग से नाराज हुए Karan Johar, ट्रोलर्स को लेकर कही ये बात

karan-johar-on-deepika-padukone-and-ranveer-singh-trolling

Karan Johar, Bollywood: सेलेब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के इस सीजन में बॉलीवुड सेलेब्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नजर आए थे। इस शो में नजर आने के बाद उनको ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। अब इसको लेकर बॉलीवुड के मेकर और डायरेक्टर करण जौहर ने अपना गुस्सा जाहिर किया हैं। बता दें कि, इस शो के हालिया एपिसोड में आदित्य रॉय कपूर और अर्जुन कपूर नजर आए थे इस दौरान करण जौहर ने उनके साथ कई सारी बातें की। इसी एपिसोड के दौरान करण जौहर ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग के बारे में बात की और सीजन के पहले एपिसोड के बारे में बातें की।

क्या Ananya को डेट कर रहे हो? Karan Johar के सवाल पर ऐसा था Aditya Roy Kapoor का रिएक्शन

Karan Johar हुए आग बबूला

उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगा कि ये दीपिका और रणवीर के साथ किए गए सबसे ईमानदार एपिसोड, सबसे हृदयस्पर्शी एपिसोड में से एक था। मुझे लगता है कि यह हमारे भावनात्मक बोझ, हमारी भावनाओं पर पूरी तरह से खरे उतरे हैं और फिर एक आफ्टर इफेक्ट हुआ। मैं बस ये कहना चाहता हूं कि, इस प्रतिक्रिया ने मुझे गुस्सा कर दिया। मुझे लगा कि, ये हमारे सबसे अच्छे एपिसोड में से एक था।’

Movierulz 2023: इन Websites से फ्री में डाउनलोड होंगी Bollywood, Hollywood और Telugu movies!

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, वे बेहद ईमानदार थें वे बहुत बातें करते थे। फिर आप कुछ बकवास बात कर रहे हैं। करण जौहर ने कहा कि, मैं कहता हूं आप किसी और के निजी जीवन और विवाह के बारे में क्या जानते हैं?’ तू अपने घर पे देख ना। अगर हम बात करें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की तो ये दोनों आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिसकी शूटिंग दोनों पिछले काफी समय से कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें