Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डकरण देओल ने द्रिशा आचार्य संग लिये सात फेरे, वायरल हुईं शादी...

करण देओल ने द्रिशा आचार्य संग लिये सात फेरे, वायरल हुईं शादी की तस्वीरें

karan-deol-wedding-pic

Karan Deol Wedding Photo: मुंबईः बॉलीवुड स्टार सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) ने द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) के साथ विवाह के बंधन में बंध गये हैं। करण देओल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से साथ सात फेरे लिये। सोशल मीडिया पर कपल के विवाह की तस्वीरें भी वायरल हो गयी है।

करण और द्रिशा की शादी में देओल परिवार ने काफी मस्ती की। बड़े धूमधाम के साथ करण देओल की बारात निकली। बारात में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल नजर आए। दूल्हे राजा के पिता सनी देओल पेस्टल ग्रीन लॉन्ग कोट और लाल पगड़ी के साथ सफेद कुर्ता-पायजामा में हैंडसम लग रहे थे। तीन दिन तक चले वेडिंग फंक्शन के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए।

रेड कलर के लहंगे में खूबसूरत लग रही थीं द्रिशा

शादी की तस्वीरों में करण देओल (Karan Deol) और द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) को फूलों से सजे मंडप में बैठकर शादी की रस्में पूरी करते हुए देखा जा सकता है। निर्माता बिमल रॉय की पोती द्रिशा आचार्य रेड कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। द्रिशा ने प्लंजिंग नेकलाइन वाला चमकदार लाल लहंगा पहना था, जिसे उन्होंने दो दुपट्टों के साथ स्टाइल किया था।

ये भी पढ़ें..Adipurush: विवाद के बीच ‘आदिपुरूष’ के मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला,…

एक दुपट्टा उन्होंने अपने बाजू में लिया है और दूसरा सिर पर रख लिया है। द्रिशा ने अपने लुक को चोकर, झुमके, मांग टीका और चूड़ियों से कंप्लीट किया। मिनिमल मेकअप में द्रिशा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, करण देओल भी ऑफ व्हाइट आउटफिट में काफी हैंडसम लग रहे थे। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें