Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeपंजाबकपिल शर्मा को 'Heart Attack' वाले पराठे खिलाना पड़ा भारी, FIR दर्ज

कपिल शर्मा को ‘Heart Attack’ वाले पराठे खिलाना पड़ा भारी, FIR दर्ज

heart attack Paratha, जालंधरः कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी शर्मा को मॉडल टाउन के मशहूर ‘हार्ट अटैक’ वाले पराठे खिलाना वीर दविंदर सिंह को काफी महंगा पड़ गया। पुलिस ने वीर दविंदर सिंह के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, वीर दविंदर सिंह का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें पीटने के साथ कमरे में बंद करके उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

कपिल शर्मा को पराठे खिलाना पड़ा भारी

दरअसल अपनी जबरदस्त कॉमेडी से सबके चहेते बन चुके कपिल शर्मा हाल ही पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ ससुराल अपनी पंजाब के जालंधर पहुंचे थे। जहां उन्होंने मॉडल टाउन के मशहूर ‘हार्ट अटैक’ वाले देसी घी के पराठों का स्वाद लिया। जहां कपिल ने पराठे खाने के बाद वीर दविंदर की जमकर तारीफ की। पराठों के बाद उन्होंने वहीं सड़क पर खड़े होकर चाय की चुस्कियां का भी आनंद लिया। हालांकि कपिल को पराठे खिलाने वाले दविंदर को उस भारी पड़ गया जब पुलिस ने उनके खिलाफ देर रात तक दुकान खोलने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई कर दी।

ये भी पढ़ें..नए साल से नहीं खरीद सकेंगे Diesel व Petrol वाहन, इस राज्य में लगी रोक, जानें पूरा मामला

पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

बता दें कि वीर दविंदर सिंह जालंधर के मॉडल टाउन में फूड कॉर्नर चलाते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी शर्मा और परिवार उनकी दुकान पर पराठे खाने आया थे। दविंदर का आरोप है कि पुलिस को जैसे ही पता चला कपिल शर्मा उनकी दुकान पर आए हैं तो एसएचओ ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें एक कमरे कई घंटों तक बंद रखा। साथ ही उनके साथ दुर्व्यवहार किया। अब वीर दविंदर सिंह ने आलाधिकारियों से उन पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई की मांग की है जो उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

स्थानीय लोगों से मिली थी शिकायत

उधर इस मामले में पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों से शिकायत मिली थी कि दविंदर सिंह रात 10 बजे से 2 बजे तक परांठे बनाने का काम करता है और जो लोग उसके पास परांठे खाने आते हैं, वे खूब उत्पात मचाते हैं और गंदगी फैलाते हैं। एसपी (मुख्यालय) ने भी वीर दविंदर सिंह को समझाया था।

बावजूद इसके उन्होंने देर रात तक परांठे बनाने का काम जारी रखा। जब उसके पास पुलिसकर्मी भेजे गए तो उसने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसका वीडियो भी उनके पास है। चेतावनी के बाद भी नहीं मानने पर वीर दविंदर सिंह के खिलाफ धारा 188 यानी मजिस्ट्रेट के आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें