Ujjain News : उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर स्थित दुकानों पर नाम पट्टिका लगाने के फैसले का असर अब मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। एमपी में भी लोग इसी तरह का फैसला लिए जाने को लेकर मांग कर रहे है। संभावना जताई जा रही है कि, आने वाले दिनों में राज्य में भी इसी तरह का फैसला लिया जा सकता है।
दुकानों पर नेमप्लेट लगाना जरुरी
बता दें, सावन माह में कांवड़ यात्राएं निकाली जाती हैं, इन यात्राओं में शामिल लोग अपनी शुद्धता और पवित्रता का खास ख्याल रखते हैं। जिसको देखते हुए श्रद्धालुओं की आस्था के मद्देनजर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कावड़ यात्रा के मार्ग पर स्थित होटल -ढाबे से लेकर तमाम दुकानों पर नाम पट्टिका लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश के भी बड़े हिस्सों से कांवड़ यात्रा निकलती हैं, जिसको देखते हुए यहां भी इसी तरह का फैसला लिए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। बता दें, इंदौर से नाता रखने वाले भाजपा के दो विधायक रमेश मेंदोला और मालिनी गोड़ ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र सौंपते हुए दुकान मालिकों का नाम दुकान के बाहर दर्ज करने को अनिवार्य किए जाने की मांग की है।
नेमप्लेट न लगाने पर भरना होगा जुर्माना
वहीं जबलपुर के विधायक अशोक रोहाणी ने भी खान-पान व फलों की दुकानों के बाहर मालिक का नाम लिखने का समर्थन किया है। बता दें, राज्य में उज्जैन ऐसा नगर है, जहां नगर निगम ने लगभग एक साल पहले दुकानों के बाहर मालिक की नाम पट्टिका लगाने का आदेश जारी किया था, लेकिन इस आदेश पर अब तक वहां अमल नहीं किया गया है। जिसको देखते हुए अब नगर निगम ने सख्ती का रुख अपना लिया है, अगर कोई दुकानदार नाम पट्टिका नही लगाएगा तो उसे भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: Rudraprayag Landslide: गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़ा हादसा, भूस्खलन से तीन की मौत
बता दें कि, राज्य सरकार भी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की तर्ज पर फैसला करने को लेकर मंथन कर रही है, और आगामी दिनों में राज्य सरकार भी कोई फैसला कर सकती है इसे नकारा नहीं जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उज्जैन नगर निगम ने एक साल पहले ही इसी तरह का फैसला लेकर राज्य सरकार से पूरे प्रदेश में लागू करने का प्रस्ताव भेजा था। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि, राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने को सख्त प्रशासक बताने के साथ अपनी विशिष्ट पहचान बनाने के लिए कई फैसले ले रहे हैं। लिहाजा यह एक अवसर है उनके पास जो उन्हें बड़ी पहचान दिला सकता है, इसलिए इस बात की संभावना है कि, राज्य में दुकान के बाहर मालिकों की नाम पट्टिका लगाने का फैसला हो सकता है।