Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशKanpur Violence: कानपुर हिंसा में इन 40 आरोपियों ने बरसाए थे पत्थर,...

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में इन 40 आरोपियों ने बरसाए थे पत्थर, पोस्टर जारी

कानपुरः उत्तर प्रदेश पुलिस ने 40 लोगों की तस्वीरों वाला एक पोस्टर जारी किया है, जो शुक्रवार को कानपुर में भड़की हिंसा (Kanpur-Violence) में भाग लेते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। लोगों को कथित बदमाशों के बारे में कोई जानकारी होने पर पुलिस को सूचित करने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर दिया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वालों की पहचान उजागर नहीं की जाएगी। हिंसा के सिलसिले में 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिकी में 1,000 अज्ञात व्यक्तियों के शामिल रहने का जिक्र किया गया है।

ये भी पढ़ें..दरबार साहिब परिसर लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, लहराई तलवारें

बता दें कि हिंसा में शामिल होने के आरोप में सोमवार को 9 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या बढ़कर 38 हो गई है। पुलिस ने बताया कि हिंसा (Kanpur-Violence) में कथित तौर पर शामिल प्रमुख आरोपियों के होर्डिंग बनाए गए हैं और इन्हें प्रभावित इलाकों और आसपास के इलाकों में प्रमुख स्थानों पर लगाया जाएगा।

अपर पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा, ‘हमने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो क्लिप के माध्यम से लगभग 100 और दंगाइयों एवं पथराव करने वालों की पहचान की है।’ उन्होंने कहा कि तलाश अभियान जारी है और दंगाइयों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें