Home उत्तर प्रदेश Dandiya Night में घुसे दो गैर समुदाय के युवक, जमकर हुआ बवाल,...

Dandiya Night में घुसे दो गैर समुदाय के युवक, जमकर हुआ बवाल, वीडियो वायरल

kanpur-biggest-dandiya-night-2024

kanpur dandiya night 2024: बजरंग दल ने नवरात्रि के अवसर पर शहर में हो रहे डांडिया कार्यक्रमों (Dandiya Night) में दूसरे समुदाय के लोगों को शामिल न होने की हिदायत दी थी। इसके बावजूद दो युवक अपनी पहचान छिपाकर मोतीझील डांडिया कार्यक्रम में घुस गए। इस पर आयोजकों और वहां मौजूद भीड़ ने उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो गया। डीसीपी सेंट्रल ने मामले का संज्ञान लिया और जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

युवकों की हरकतों पर शक होने पर की पूछताछ

कानपुर के मोतीझील स्थित लाजपत भवन में डांडिया कार्यक्रम के दौरान देर रात दो युवक पहुंचे तो आयोजकों ने उनका आधार कार्ड मांगा। इस पर युवकों ने कहा कि वह अपना आधार कार्ड भूल गए हैं और माथे पर तिलक लगा होने के कारण आयोजक समझ नहीं पाए। आयोजकों ने उन्हें अंदर जाने दिया, कुछ देर बाद उनकी हरकतों से उन्हें शक हुआ तो पूछताछ शुरू हुई और वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

इस पर आयोजकों और भीड़ ने उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना मिलने पर बजरंग दल के लोग भी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक वह लोग भाग चुके थे।

बजरंग दल ने दी थी ये हिदायत

बजरंग दल के लोगों ने आयोजकों से साफ कहा कि बिना आधार कार्ड के किसी को भी प्रवेश न दें। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक किसी दूसरे समुदाय के थे या नहीं। बजरंग दल के जिला संयोजक नरेंद्र परमार ने आयोजकों को सख्त निर्देश दिया है कि गरबा और डांडिया कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों के आधार कार्ड चेक किए जाएं। साथ ही तिलक लगाने के बाद ही उन्हें कार्यक्रम स्थल में प्रवेश दिया जाए।

यह भी पढ़ें-Rajkummar Rao के साथ नजर आएंगे भोजपुरी एक्टर Pawan Singh

कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मारपीट करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कानून हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है। अगर कोई दिक्कत है तो पुलिस को सूचित करें, पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई करेगी। फिलहाल इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version