Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशKanpur Road Accident : भीषण सड़क हादसे में कार सवार 5 लोगों...

Kanpur Road Accident : भीषण सड़क हादसे में कार सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Kanpur Road Accident : उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें, यह हादसा रामादेवी से पनकी भौती जाने वाले हाईवे पर हुआ है। बताया जा रहा है कि , हाईवे पर सुबह एक तेज रफ्तार डंपर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे डंपर के पीछे चल रही कार उसमें जा टकराई, इसके बाद दोनों वाहनों के पीछे चल रहे ट्राला ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। दो ट्रकों के बीच कार के एक्सीडेंट में परखच्चे उड़े गए। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

दमकलकर्मियों ने मृतकों को निकाला बाहर  

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम और अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतकों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल को भेज दिया। बता दें, मृतकों में चार लोग पीएस‌आइटी के छात्र हैं, जिसमें दो छात्राएं भी शामिल हैं।

मिर्जापुर हादसे में सीएम योगी सहित कई दिग्गजों ने जताया था शोक 

बता दें कि, हाल ही में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में 10 मजदूरों की मौत हो गई थी और तीन घायल हो गए थे। इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और बसपा मुखिया मायावती समेत कई नेताओं ने दुख जताया था। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया था और सहायता राशि की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें: RG Kar Hospital case: ईडी के निशाने पर संदीप घोष और उनके करीबी, तेज हुई जांच

पीएम मोदी ने जताया था शोक  

पीएम मोदी ने कहा था कि, मिर्जापुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें