Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशट्रक और रोडवेज बस की जोरदार टक्कर, हादसे में ट्रक चालक की...

ट्रक और रोडवेज बस की जोरदार टक्कर, हादसे में ट्रक चालक की मौत , 4 घायल

Kanpur Road Accident : शिवराजपुर में देर रात कानपुर-अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर राजधानी दिल्ली की ओर रुख कर रही एक रोडवेज बस हाइवे पर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि बस चालक और परिचालक समेत चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कानपुर-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा     

बता दें, ये हादसा बुधवार की देर रात कानपुर-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर शिवराजपुर कस्बे के पास हुआ। जब एक रोडवेज बस कानपुर से राजधानी दिल्ली की और बढ़ रही थी कि, तभी कोहरे की धुंध के चलते हाईवे पर खड़े एक ट्रक के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में बैठा चालक केबिन का कांच तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरा। जबकि बस चालक और परिचालक समेत दो सवारियों समेत चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

घायलों को कराया गया भर्ती 

बता दें, इस घटना के बाद हाइवे पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। तो वहीं मृतक ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद नेशनल हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया। रात के अंधेरे के चलते राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतों के चलते सुबह तक क्रेन की सहायता से हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को हाइवे से हटवाया गया।

ये भी पढ़ें: Sambhal News : जामा मस्जिद के पास मिला एक और ऐतिहासिक कुआं, खुदाई जारी

Kanpur Road Accident :  एडीसीपी ने दी मामले की जानकारी    

एडीसीपी पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने गुरुवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, इस घटना में मृतक ट्रक चालक की पहचान 46 वर्षीय देवेंद्र पंजाब के गुरदासपुर निवासी के रूप में हुई है। जबकि घायल बस चालक मनोज और परिचालक अतुल कुमार और बस की दो सवारियां शामिल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें