Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशतेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके...

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत

Kanpur Road Accident : सचेण्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार उछलकर गिर गया और पहिए के नीचे आने से उसका सिर कुचल गया। उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर      

सचेण्डी थाना क्षेत्र के भौति नेशनल हाईवे दो पर रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार की ट्रक के नीचे आ जाने से मौत हो गई। कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव निवासी बलराम (22) सुबह अपने घर से कानपुर की तरफ जा रहा था कि तभी भौति स्थित फ़ूड कोर्ट के सामने से गुजर रहे एक तेज रफ्तार ट्रक में उन्हें टक्कर मार दी।

घटना के बाद ट्रक चालक फरार 

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद हाईवे पर करीब दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया। उसे खुलवाने में पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना में पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: Jaipur News : जम्मू कश्मीर में राजस्थान के दो जवान शहीद

Kanpur Road Accident :  थाना प्रभारी ने दी मामले की जानकारी   

सचेण्डी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा, मृतक के परिजनों को सूचना कर ट्रक को कब्जे में लेकर आरटीओ के जरिये ट्रक मालिक और आरोपित चालक की जानकारी जुटाई जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें