कानपुरः PM मोदी की रैली में दंगा की साजिश रचने वाले 8 लोगों पर लगा गैंगस्टर एक्ट

0
71

कानपुरः 28 दिसंबर को पीएम मोदी रैली में खलल डालने व माहौल बिगाड़ने के आरोप में कानपुर पुलिस ने समाजवादी पार्टी के पांच पूर्व कार्यकर्ताओं और उनके तीन सहयोगियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया है। पुलिस आयुक्त असीम कुमार अरुण के आदेश पर अब तक की गई जांच और आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस की जांच के दौरान यह सामने आया कि जिस दिन प्रधानमंत्री ने शहर का दौरा किया था, उस दिन जिस वाहन में तोड़फोड़ की गई थी, वह सपा नेता अंकुर पटेल की थी।साजिश नौबस्ता के आवास विकास कॉलोनी निवासी सपा नेता सचिन केसरवानी ने रची थी।

28 दिसंबर मोदी की रैली में हुआ था बवाल

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर आए थे। इस दौरान उनके कार्यक्रम में खलल डालने और माहौल बिगाड़ने के लिए कुछ आरोपियों ने पीएम मोदी का पुतला दहन करने के साथ कार में तोड़फोड़ की थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच में आठ आरोपियों को पकड़ा गया था। इस वीडियो में सपा कार्यकर्ताओं को एक चौपहिया वाहन के सामने तोड़फोड़ और पुतला फूंकते हुए देखा जा सकता है। पुलिस का कहना है कि जरूरत पड़ी तो एनएसए की कार्रवाई भी की जाएगी।

इन पर हुई कार्यवाई

पुलिस ने अब तक अंकुर पटेल (सपा नेता), सचिन केसरवानी (सपा नेता), सुकांत शर्मा (सपा कार्यकर्ता), अभिषेक रावत (सपा कार्यकर्ता), निकेश कुमार यादव (सपा कार्यकर्ता) और अंश, जितेंद्र सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में अरुण को जेल भेज दिया गया है। समाजवादी पार्टी ने मामले के पांचों आरोपियों को निष्कासित कर दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)