Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशKanpur: अमृत सरोवर में स्नान करने गये चार बच्चों की डूबने से...

Kanpur: अमृत सरोवर में स्नान करने गये चार बच्चों की डूबने से मौत, परिवार में पसरा मातम

kanpur-amrit-sarovar

कानपुरः जिले के नरवल तहसील परिसर के निकट अमृत सरोवर में नहाने के दौरान शनिवार दोपहर चार बच्चे डूब गये। जिससे चारों बच्चों की मौत हो गई। चारों बच्चे स्कूल से छूटने के बाद अमृत सरोवर में स्नान करने गए थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को सरोवर से बाहर निकलवाया और अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही जिलाधिकारी विशाख जी और पुलिस कमिश्नर वीपी जोगदंड भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी अमरनाथ यादव के अनुसार एसडी मेमोरियल इंटर कॉलेज में पढ़ने वाला सेमराक्षल गांव निवासी सरोज कुमार का 15 वर्षीय पुत्र सक्षम, प्रेम नारायण सविता का 13 वर्षीय पुत्र अभय, कल्लू अवस्थी का दस वर्षीय बेटा दिव्यांशु और उमेश कठेरिया का 12 वर्षीय बेटा कृष्णा शनिवार को स्कूल से छूटने के बाद साइकिल से अमृत सरोवर में स्नान करने चले गए। नहाने के दौरान चारों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इस दौरान वहां मौजूद एक बच्चे ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से चारों बच्चों को बाहर निकाला, उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब थी।

ये भी पढ़ें..बैंक कर्मचारियों से सांठगांठ कर लोन के नाम पर की 21…

पुलिस ने सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कांशीराम ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही चारों बच्चों ने दम तोड़ दिया। वहीं हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोेग भी बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। एसडीएम नरवल गुलाब अग्रहरी व एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव भी ट्रामा सेंटर पहुंचे। पुलिस कमिश्नर वीपी जोगदंड का कहना है कि बच्चे स्कूल से छूटकर नहाने गए थे। इस दौरान वह लोग डूब गए है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें