कानपुरः दवा कारोबारी और बीजेपी पार्षद के बीच विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। महिला पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर थार चालक और उसके साथियों के खिलाफ छेड़छाड़ समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इस तरह की कार्रवाई से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
उधर, पीड़ित दवा कारोबारी के परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री ने घायल व्यवसायी को इलाज और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
बीजेपी पार्षद की शिकायत पर रायपुरवा थाने की पुलिस ने थार गाड़ी के नंबर के आधार पर छेड़छाड़, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, तोड़फोड़ के साथ ही लापरवाही से गाड़ी चलाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं पुलिस कमिश्नर बार-बार सबूत मांगते रहे, लेकिन बीजेपी पार्षद और उनके समर्थक अब तक कोई सबूत नहीं दे पाए हैं। बीजेपी पार्षद ने मीडिया के सामने दावा किया है कि उनके साथ छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार किया गया है।
गौरतलब है कि बीजेपी पार्षद पति समेत पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जिसमें श्याम नगर निवासी सरदार अमोलदीप सिंह से मारपीट के आरोपी पार्षद पति अंकित शुक्ला, सतेंद्र बाजपेई, अंकुर सिंह, सूरज तिवारी और आशाश्वी शुक्ला के खिलाफ रायपुरवा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर पहले धारा 324, 354, 147, 148, 149, 504 और 506 के तहत दर्ज की गई थी।
लेकिन मेडिकल रिपोर्ट और डॉक्टरों के बयान के बाद खतरनाक हथियार से हमला करने की धारा 326, किसी की जान को खतरे में डालने वाले हथियार से हमला करने की धारा 148, गैरकानूनी तरीके से इकट्ठा होकर हंगामा करने की धारा 149 बढ़ा दी गई। साथ ही 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। फिर पार्षद पति समेत सभी आरोपियों ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में सरेंडर कर दिया।
गौरतलब है कि यशोदा नगर निवासी भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला और उनके पति अंकित शुक्ला की कार 24 सितंबर को जीटी रोड सिटी क्लब के सामने टकरा गई थी। आरोप है कि पार्षद पति और उनके गुंडों ने मेडिकल कारोबारी अमोलदीप सिंह भाटिया को खींच लिया था। थार जीप में सवार होकर कार से उतरकर उसे इतना पीटा कि उसकी दोनों आंखें खराब हो गईं और वह मरणासन्न हालत में पहुंच गया।
यह भी पढ़ेंः-इस दिन से शुरू होगा शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल, देश-विदेश से आएंगे पैराग्लाइडर
जब कानपुर के अस्पतालों ने हाथ खड़े कर दिए तो उनके परिवार वाले उन्हें आनन-फानन में एयर एंबुलेंस से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल ले गए। उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी दोनों आंखों में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल जान को कोई खतरा नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)