Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: नाले में गिरी अनियंत्रित कार, 6 लोगों...

कानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: नाले में गिरी अनियंत्रित कार, 6 लोगों की मौत

Kanpur Dehat road accident, कानपुरः यूपी के कानपुर देहात में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा उस वक्त जब एक तेज रफ्तार कार अचानकर अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरी। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों को सकुशल बचा लिया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

देर रात करीब दो बजे हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात करीब दो बजे ये हादसा हुआ। यह हादसा कानपुर देहात के सिकंदरा के संदलपुर रोड पर जगन्नाथपुर गांव के पास उस वक्त हुआ जब स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि छह लोगों मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि कार में फंसे दो बच्चों को सकुशल बचा लिया गया। उन्हें इलाज के लिए कानपुर देहात से कानपुर नगर के अस्पताल रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें..पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के तीन गुर्गों को दबोचा

तिलक समारोह से लौट रहे थे सभी

घटना की सूचना मिलते ही एसपी और एएसपी रात को ही घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकलवाया है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार सवार मृतक कानपुर देहात के डेरापुर के मुर्रा और कानपुर के शिवराजपुर के रहने वाले थे। ये सभी इटावा से तिलक समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें