UP: कटी उंगली के बाद अब Ice Cream में निकला कनखजूरा, ऑनलाइन की थी ऑर्डर

0
37
kankhajoora-in-ice-cream

नोएडाः यदि आप भी आइसक्रीम (Ice Cream) के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है। आइसक्रीम को लेकर नोएडा के सेक्टर 12 से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में कनखजूरा निकला। इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया। ऑनलाइन आइसक्रीम ऑर्डर करने वाली महिला नाम का दीपा है। महिला ने अपने बच्चों के लिए Blinkit से ऑनलाइन अमूल आइसक्रीम ऑर्डर की थी।

अमूल कंपनी से मंवाई थी आइसक्रीम

दीपा ने बताया कि जैसे ही उसने आइसक्रीम (Ice Cream) का डिब्बा खोला तो उसमें से काले रंग का कनखजूरा निकला। जिसके बाद महिला ने Blinkit से शिकायत की। नोएडा की रहने वाली दीपा ने बताया कि गर्मी अधिक होने के कारण बच्चे आइसक्रीम खाने की जिद कर रहे थे। इसीलिए हमने रविवार को Blinkit के जरिये ऑनलाइन अमूल कंपनी का वैनिला मैजिक फ्लेवर आइस्क्रीम 195 रुपये की मंगवाई थी।

ये भी पढ़ेंः- शख्स ने मंगवाई ऑनलाइन आइसक्रीम, खाते समय मिली कटी हुई उंगली, जानें फिर क्या हुआ ?

Blinkit को रिफंड करने पड़े पैसे

ऑर्डर मिलने के बाद जब उसने इसे खोला तो देखा कि Ice Cream के अंदर एक कनखजूरा रेंग रहा है। यह देखकर वह बहुत डर गई। इसके तुरंत बाद उसने BlinkIt से शिकायत की। जिसके बाद Blinkit ने हमारे 195 रुपए रिफंड कर दिए। Blinkit ने कहा है कि उन्होंने अमूल को मेल कर दिया है।

उनकी तरफ से कॉल या मैसेज जरूर आएगा, लेकिन अमूल की तरफ से न तो कॉल आया और न ही मैसेज। अभी तक मैं इंतजार कर रही हूं, अगर अमूल की तरफ से मुझसे संपर्क नहीं किया गया तो मैं इसकी शिकायत प्रशासन से करूंगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही के लिए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

ice-cream

इससे पहले आइसक्रीम में मिली थी कटी हुई उंगली

बता दें कि यह घटना इसलिए ज्यादा परेशान करने वाली है क्योंकि कुछ दिन पहले एक आइसक्रीम में इंसान की कटी हुई उंगली निकली थी। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला था। उस घटना को अभी चंद दिन भी नहीं बीते हैं और अब एक और आइसक्रीम में कनखजूरा मिलने से विवाद फिर बढ़ गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)