ट्रैकिंग करने गए अमेरिकी टूरिस्ट का झाड़ियों में मिला शव, आठ दिन से था लापता

0
30

धर्मशाला: पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के नड्डी गांव के पास गुना माता ट्रैक पर ट्रैकिंग पर निकले विदेशी पर्यटक का शव मंगलवार को गलू वाटरफॉल के ऊपर झाड़ियों से बरामद हुआ है। मंगलवार को पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान मैक्लोडगंज की टीम, स्थानीय पुलिस व गाइडों ने उक्त विदेशी पर्यटक के शव को खोज निकाला। बताया जा रहा है कि यह पर्यटक करीब एक सप्ताह पहले से लापता था। इसकी तलाश मैक्लोडगंज पुलिस टीम भी कर रही थी।

ये भी पढ़ें-नए सरफेस डिवाइसेज के लिए Microsoft इंडिया ने प्री-ऑर्डर्स की घोषणा…

वहीं एसडीआरएफ की टीम भी उसकी तलाश पर निकली थी। यही नहीं, उसे ढूंढने के लिए ड्रोन और स्थानीय टूरिस्ट गाइडों का सहयोग भी लिया गया। मृतक पर्यटक की पहचान अमेरिका के मैक्समिलियन लोरेंज के तौर पर हुई है। विदेशी पर्यटक करीब 10-12 दिन से नड्डी गांव के आरा कैंप में ठहरा हुआ था और बीते सात नवंबर को ट्रैकिंग पर निकला था। अगले ही दिन आठ नवंबर को उसने संदेश भेजा कि वह रास्ता भटक गया है। इसके बाद आरा कैंप के प्रबंधक ने मैक्लोडगंज पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद कांगड़ा पुलिस और जिला प्रशासन हरकत में आ गए।

एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू टीम को रवाना किया गया। मंगलवार को पर्यटक का शव झाड़ियों से बरामद किया गया। उधर, पुलिस ने अमेरिकी एंबेंसी को सूचित कर दिया है। शव को फिलहाल शव गृह में रखा गया है। विदेशी पर्यटक की मौत कैसे हुई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोट आने के बाद ही चल पाएगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें