मुंबईः देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच देश में कोरोना वैक्सीन अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। इन सब के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत के माता-पिता ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। इसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर दी। इसके साथ ही उन्होंने अपने तमाम चाहने वालों को भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया है।
My parents got their second dose of the vaccine today in Himachal Pradesh no fever no weakness no other symptoms they are feeling quiet good and happy….
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 7, 2021
Waiting for my turn now 🥰🙏 pic.twitter.com/iVAsSydKdL
अभिनेत्री ने वैक्सीनेशन करवाते हुए अपने माता-पिता की तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा-मेरे माता-पिता को हिमाचल प्रदेश में वैक्सीन की दूसरी डोज मिली है। कोई बुखार नहीं, कोई कमजोरी और अन्य कोई भी लक्षण नहीं हुआ। वे बहुत ठीक और खुश हैं। अब अपनी बारी का इंतजार कर रही हूं।
यह भी पढ़ेंः12 साल की लड़की को हो रहा था पेट में दर्द,…
कंगना के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। अपने बिंदास अंदाज और बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही एएल विजय की फिल्म थलाइवी, रजनीश घई की फिल्म धाकड़ और सर्वेश मेवाड़ा की फिल्म तेजस में नजर आयेंगी।