मुंबईः बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के नाम पोस्ट किया है। कंगना रनौत ने कॉमनवेल्थ गेम 2022 में जीत दर्ज कराने वाले खिलाड़ियों की सराहना करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट साझा किया है। अपनी इस पोस्ट में कंगना ने लिखा-भारतीय खिलाड़ी दुनिया पर कब्जा कर रहे हैं।
वह यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि भारतीय होने का मतलब कभी भी किसी तरह से कमजोर होना नहीं है…यह श्रेष्ठ और अपराजेय होने का पर्याय है, धन्यवाद टीम। गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने अब तक 26 पदक अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें..वन पीस ड्रेस में बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती दिखीं आलिया भट्ट,…
इसमें आठ स्वर्ण, आठ रजत और नौ कांस्य पदक शामिल हैं। इस साल कॉमनवेल्थ गेम में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को हर कोई सोशल मीडिया के जरिये बधाई दे रहा है और उनकी तारीफ कर रहा है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…