Home फीचर्ड कंगना ने फैंस के साथ साझा की फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग की...

कंगना ने फैंस के साथ साझा की फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग की तस्वीर

मुबंईः अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों भोपाल में अपनी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म इसी साल एक अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर सेट से अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोषल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

वहीं अब कंगना ने एक बार फिर सेट से अपनी लेटेस्ट तस्वीर साझा की हैं, जिसमें फिल्म ‘धाकड़’ के निर्देशक रजनीश घई भी दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर शूटिंग के दौरान की है। कंगना ने इस तस्वीर को ट्विटर पर फैंस के साथ साझा किया हैं और इसके साथ ही उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है। कंगना ने लिखा-10वीं नाइट शिफ्ट, नॉन स्टॉप एक्शन, 14 घंटे की शिफ्ट जो सुबह जाकर खत्म हुई, लेकिन हमारे चीफ रजनीश घई ऐसे थे, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा। खैर मैं पूरी आपकी हूं, जारी रखिये!

यह भी पढ़ें-  आईपीएल नीलामी के लिए खिलाड़ियों की सूची जारी, 292 क्रिकेटर लेंगे…

कंगना रनौत के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कंगना की फिल्म धाकड़ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है और कंगना इसमें एक्शन अवतार में नजर आयेंगी। इस फिल्म में कंगना एक जासूस की भूमिका में हैं और उनके किरदार का नाम अग्नि हैं। फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी नजर आयेंगी। फिल्म में अर्जुन रामपाल विलेन की भूमिका में हैं और उनके किरदार का नाम रुद्रवीर होगा, जबकि दिव्या दत्ता रोहिणी के किरदार में नजर आयेंगी। फिल्म के निर्देशक रजनीश घई और निर्माता सोहेल मकलई हैं।

Exit mobile version