Home फीचर्ड काले हिरण शिकार मामले में राहत मिलने पर सलमान ने जताया फैंस...

काले हिरण शिकार मामले में राहत मिलने पर सलमान ने जताया फैंस का आभार

नई दिल्लीः बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को हाल ही में काले हिरण शिकार मामले से संबंधित आम्र्स लाइसेंस केस में बड़ी राहत मिली है। राजस्थान के जोधपुर जिला एवं सत्र अदालत ने सलमान के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका को खारिज कर दिया है। जिसमें सलमान खान पर यह आरोप लगाया गया था कि सलमान ने शस्त्र अधिनियम के संबंध में गलत हलफनामा पेश किया था।

वहीं अब कोर्ट से इस मामले में राहत मिलने के बाद अब सलमान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस का शुक्रिया अदा किया हैं। इस तस्वीत में सलमान काले सूट और ब्लू शर्ट में पोज देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही सलमान ने कैप्शन में लिखा- मेरे सभी फैंस के लिए, आपके प्यार, सपोर्ट और चिंता के लिए शुक्रिया। ख्याल रखो अपना और परिवार का। भगवान का आशीर्वाद रहे और आपको भी प्यार…।

यह भी पढ़ें-  आईएसएल-7 : वॉस्को में ईस्ट बंगाल का सामना करेगी हैदराबाद की…

सलमान के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। गौरतलब हैं काले हिरण शिकार मामले से संबंधित आम्र्स लाइसेंस केस में राहत मिलने के बाद से यह सलमान का पहला पोस्ट हैं। सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे, अंतिम-द फाइनल ट्रूथ, टाइगर 3, कभी ईद कभी दिवाली में नजर आएंगे।

Exit mobile version