Featured मनोरंजन राजनीति

BJP के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी Kangana Ranaut ! पिता ने किया बड़ा खुलासा

मंडीः बॉलीवुड की क्वीन अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने को लेकर बनी हुई है। हालांकि, अब उनके पिता ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। कंगना के पिता ने कंगना रनौत के लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले को स्वीकार कर लिया है। हालांकि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे इसका फैसला भारतीय जनता पार्टी करेगी। बता दें कि दो दिन पहले कंगना रनौत ने अपने घर कुल्लू में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद उनके चुनाव लड़ने की चर्चाओं को और बल मिल गया है। लेकिन अब उनके पिता ने साफ कर दिया है कि कंगना चुनाव लड़ेंगी। अभिनेत्री कंगना रनौत के पिता अमरदीप रनौत ने साफ कर दिया है कि कंगना रनौत बीजेपी के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगी, लेकिन वह कहां से चुनाव लड़ेंगी, इसका फैसला पार्टी नेतृत्व को करना है। ये भी पढ़ें..एक समय Ajay Devgn के दुश्मन हुआ करते थें Karan Johar, अभिनेता ने खुद किया खुलासा

RSS के कार्यक्रम में भी हुई थी शामिल

इतना ही नहीं बीते सप्ताह हिमाचल के बिलासपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से सोशल मीट कार्यक्रम करवाया गया था। इस कार्यक्रम में भी कंगना पहुंची थी और कहा था कि RSS की विचार धारा उनकी विचार धारा से मेल खाती है।

चंडीगढ़ या मंडी से लड़ सकती है चुनाव

सूत्रों की माने तो भाजपा कंगना रनौत को मंडी लोकसभा सीट या फिर चंडीगढ़ से चुनावी मैदान में उतार सकती है। दरअसल अभिनेत्री कंगना रनौत मूलतः हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के भांबला गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने मनाली में भी अपना एक घर बना रखा है। उनका परिवार अब मनाली में ही रहता है। कुछ दिन पहले ही कंगना रनौत ने गुजरात के द्वारका में मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया था कि अगर भगवान की कृपा रही तो वह जरूर चुनाव लडेंगी। तभी से कंगना के चुनाव लड़ने को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)