Home फीचर्ड तबले की धुन पर थिरकतीं नजर आयीं Kangana Ranaut, वीडियो हुआ वायरल

तबले की धुन पर थिरकतीं नजर आयीं Kangana Ranaut, वीडियो हुआ वायरल

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर काफी चर्चाओं में है। एक्ट्रेस अपनी दिन की शुरुआत शानदार तरीके से करती हैं। उनकी सुबह डांस वर्कआउट से शुरु होती है। इस कड़ी में कंगना ने वर्तमान में ने डांस सीखने का अपना एक वीडियो शेयर किया हैं।

‘क्वीन’एक्ट्रेस ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस के डांसिंग स्कूल में डांस करती नजर आ रही हैं। कंगना ने वीडियो पर लिखा- गुरुजी राजेंद्र चतुवेर्दी और सीमा पुरोहित के साथ सुबह-सुबह फुट वर्क। कंगना, जिन्होंने पहले ‘धाकड़’ के साथ बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाया था, वह अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में भी लोगों से राज्य के चल रहे विधानसभा चुनाव में वोट डालने का आग्रह कर रही हैं।

ये भी पढ़ें..20 नवम्बर को शुक्र के उदित होने के बाद शुरू होंगे…

कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो, कंगना की झोली में फिल्म तेजस है, जिसमें वह एक आईएएफ फाइटर पायलट की भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा वह फिल्म इमरजेंसी में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में भी नजर आएंगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version