Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड‘इमरजेंसी’ की शूटिंग को लोकेशन ढूंढ रहीं थीं कंगना रनौत, नदी में...

‘इमरजेंसी’ की शूटिंग को लोकेशन ढूंढ रहीं थीं कंगना रनौत, नदी में फिसला पैर

मुंबईः कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की प्री-प्रोडक्शन का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब कंगना इस फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन सर्च कर रही हैं। हाल ही में कंगना इसके लिए ‘इमरजेंसी’ की टीम के साथ आउटिंग पर गईं थी, जिसकी कुछ तस्वीरें कंगना ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा भी की हैं। तस्वीरों में कंगना फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन की सर्च करने के लिए एक नदी और घने जंगल में नजर आ रही हैं।

इन तस्वीरों को फैंस के साथ साझा करते हुए कंगना ने लिखा-टेक- रेकी इमर्जेंसी नवंबर 2022! तस्वीरों में कंगना ऑलिव ग्रीन कलर की जैकेट पहनी हुई है। वही नदी के पास एक चट्टान से दूसरी चट्टान पर जंप करते हुए नजर आ रही हैं। वहीं वह एक चट्टान पर चिल करते हुए भी दिखाई दीं। वहीं अन्य तस्वीरों में कंगना रेड ट्रैक सूट और ब्लैक कैप में नजर आईं। इस दौरान की कुछ तस्वीरें कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी साझा की हैं। एक तस्वीर में कंगना एक चट्टान को पकड़ने की कोशिश करते हुए नदी में लड़खड़ाते हुए भी दिख रही हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए कंगना ने लिखा-जब आप काफी एक्साइटेड हो जाते हैं तो यही होता है! वहीं एक अन्य तस्वीर में कंगना फिल्म की पूरी टीम के साथ नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें..ज्योतिषी के कहने पर शख्स ने की ऐसी हरकत, पत्नी ने…

गौरतलब है कि कंगना रनौत की आगामी फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। वहीं इस फिल्म में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी बाजपेयी, महिमा चौधरी लेखिका पुपुल जयकर और मिलिंद सोमन सैम मानेकशॉ के किरदार में नजर आएंगे। ‘इमरजेंसी’ इंदिरा गांधी के समय में लगे आपातकाल पर आधारित है। कंगना इस फिल्म में अभिनय और निर्देशन के अलावा इसे प्रोड्यूस भी कर रही हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें