कंगना रनौत ने मूवी माफिया पर साधा निशाना, बोलीं-इस शुक्रवार 200 करोड़ खाक में मिल जाएंगे

0
182

मुंबईः अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने एक बार फिर मूवी माफिया पर निशाना साधा है। कंगना रनौत ने रविवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए लिखा-इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ खाक में मिल जाएंगे। एक पापा (मूवी माफिया डैडी) की परी (जो ब्रिटिश पासपोर्ट रखती है) के लिए… क्योंकि पापा यह साबित करना चाहता है कि यह रॉमकॉम बिंबो ऐक्टिंग भी कर सकती है…इस फिल्म की सबसे बड़ी खामी इसमें की गई गलत कास्टिंग है…ये नहीं सुधरेंगे।

कोई ताज्जुब नहीं है कि सिनेमाघर साउथ और हॉलिवुड की फिल्मों की तरफ जा रहे हैं…जब तक मूवी माफिया पावर में हैं तब तक बॉलीवुड की किस्मत में यही लिखा है। इसके बाद कंगना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा- बॉलीवुड माफिया डैडी पापा जो जिसने अकेले ही फिल्म इंडस्ट्री का कल्चर बदल दिया, उसने कई बड़े डायरेक्टर्स के साथ इमोशनली चालाकी चली और अपने औसत दर्जे को के प्रॉडक्ट को बेहतरीन सिनेमाई प्रतिभा के ऊपर रखा है। इस रिलीज के बाद एक और ऐसा उदाहरण सामने आएगा…लोगों को इन्हें देखना ही बंद कर देना चाहिए।

ये भी पढ़ें..Punjab Chunav 2022: पंजाब में दोपहर तीन बजे तक 49.81 प्रतिशत मतदान

इस शुक्रवार को एक बड़ा हीरो और महान डायरेक्टर उसकी चालाकी के नए शिकार हैं। सोशल मीडिया पर कंगना का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स कंगना के इस पोस्ट को देखकर यह कयास लगा रहे हैं कि कंगना का यह निशाना अभिनेत्री आलिया भट्ट पर है क्योकि अगले हफ्ते ही आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज होने वाली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)