Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeट्रेंडिंगKangana Ranaut: कंगना की फिल्म इमरजेंसी को को मिला ग्रीन सिग्नल, जानें...

Kangana Ranaut: कंगना की फिल्म इमरजेंसी को को मिला ग्रीन सिग्नल, जानें कब होगी रिलीज

Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को सेंसर बोर्ड से क्लीन चिट दे दी है। कंगना की यह फिल्म काफी लंबे समय से विवादों में घिरी हुई थी। लेकिन अब इसकी रिलीज का रास्ता लगभग साफ हो गया है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि उनकी फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। हालांकि अभी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।

इमरजेंसी सेंसर बोर्ड का सार्टिफकेट

अभिनेत्री कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा- हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि फिल्म इमरजेंसी को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। हम जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करेंगे। आपके धैर्य और समर्थन के लिए मैं आभारी हूं।

ये भी पढ़ेंः- परिवार संग छुट्टियां मना रहीं Kareena Kapoor, शेयर किया फोटोज्

जानें इमरजेंसी को लेकर क्या है विवाद

कंगना की यह फिल्म पहले 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन सिख संगठनों के विरोध के बाद इसकी रिलीज टाल दी गई थी। सिखों का आरोप है कि फिल्म में उनके समाज की गलत छवि पेश की गई है। फिल्म का ट्रेलर 14 अगस्त को आया था, तभी से फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पंजाब में फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए और प्रतिबंध की मांग की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें