पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को कंगना रनौत ने बताया ‘शर्मनाक’, पोस्ट शेयर कर कही यह बात

11647

मुंबईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक की खबर बुधवार को सामने आई। हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है। वहीं अब फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे शर्मनाक बताया है। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टास्टोरी पर पूरे घटनाक्रम की निंदा करते हुए लिखा-पंजाब में जो हुआ, वह शर्मनाक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता ने चुना है और वह सबसे ताकतवर नेता हैं। वह 140 करोड़ लोगों की आवाज हैं। पीएम मोदी पर हमला मतलब हरेक देशवासी पर अटैक है। यह पीएम पर ही नहीं बल्कि देश के लोकतंत्र पर भी हमला है। पंजाब लगातार आतंकवादी गतिविधियों का हब बनता जा रहा है। हमने इसे यहीं नहीं रोका तो इसके बदले देश को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है।

यह भी पढ़ें-सचिवालय में कोरोना ने दी दस्तक, दो आईएएस समेत 30 कर्मचारियों हुए संक्रमित

कंगना का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। हालांकि, यह बात भी किसी से छिपी नहीं है कि कंगना रनौत प्रधानमंत्री से प्रभावित हैं और उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत हर मुद्दे पर अपनी बात निडर और बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)