Mumbai News : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ के दूसरे पार्ट में आर माधवन की हॉट जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। अब दर्शकों की ये पसंदीदा जोड़ी फिर से आने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। यह जानकारी कंगना ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करने के साथ दी है।
आर माधवन के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)ने सोशल मीडिया पर फिल्म के क्लैपबोर्ड की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘फिल्म सेट पर होने की खुशी किसी भी चीज से ज्यादा होती है।’ इससे पहले भी कंगना ने फिल्म की टीम के साथ बैठकर एक फोटो शेयर की थी। कंगना ने पिछले साल एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म की घोषणा की थी। फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि, ये वही फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन ‘थलाइवी’ डायरेक्टर विजय कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग चेन्नई में चल रही है। कंगना और आर माधवन को एक बार फिर से स्क्रीन पर साथ देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।
ये भी पढ़ें : Jaspreet Bumrah को चुना गया ICC मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
फिल्म ‘इमरजेंसी’ की फैंस कर रहे सराहना
हाल ही में कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। दर्शक कंगना की एक्टिंग और फिल्म की खूब सराहना कर रहे हैं। सांसद बनने के बाद यह कंगना की पहली फिल्म है।