spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डएक बार फिर करण जौहर पर कंगना ने किया वार, बोलीं- गुड...

एक बार फिर करण जौहर पर कंगना ने किया वार, बोलीं- गुड लक पापा जो…

मुंबईः अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर कंगना रनौत ने एक बार फिर से फिल्ममेकर करण जौहर पर निशाना साधा है। करण जौहर अपने फेमस चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के सातवें सीजन से स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। यह शो पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगा। करण जौहर के शो का प्रीमियर 7 जुलाई यानी आज होने वाला है।

ऐसे में शो के प्रसारण से ठीक पहले कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा-ओटीटी पर आज ‘कॉफी विद करण’ का प्रीमियर है, जिसके कारण पापा जो शो के सभी फेमस एपिसोड्स को प्रमोट कर रहे हैं। गुड लक पापा जो… लेकिन इस एपिसोड का क्या, ओह सॉरी!!! सर्जिकल स्ट्राइक, घर में घुसकर मारा था ना, मेरा एपिसाड शो का सबसे फेमस एपिसोड था और इसके बाद ही यह टीवी पर बैन हो गया था… फिल्मफेयर अवार्ड्स की तरह। सोशल मीडिया पर कंगना का यह पोस्ट वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें..शिक्षा मंत्री आवास पर हल्ला बोल प्रदर्शन करेंगे फील्ड कर्मचारी, कर…

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब कंगना करण जौहर पर निशाना साध रही है। खास कर नेपोटिज्म के मुद्दे पर वह अक्सर करण जौहर पर निशाना साधते नजर आती है। गौरतलब है कि एक बार कंगना रनौत ने एक बार करण जौहर को उनके ही शो में उन पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगते हुए उन्हें ‘नेपोटिज्म का ध्वजवाहक’ कह दिया था। इसके बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद विवाद को लेकर बहस छिड़ी थी। बाद में कई फिल्मी सितारों ने इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म पर खुलकर अपनी बात रखना शुरू किया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें