Wednesday, March 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डकंगना ने स्वरा भास्कर पर निकाली भड़ास, कहा-पीछे हट जाओ बी ग्रेड...

कंगना ने स्वरा भास्कर पर निकाली भड़ास, कहा-पीछे हट जाओ बी ग्रेड भेड़ियों

मुबंईः फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आये दिन अपने बयानों के कारण चर्चा में रहती है। हाल ही में कंगना रनौत पर मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे ने विवादित बयान देते हुए कंगना रनौत को नाचने वाली कहा था। जिस पर कंगना ने पलटवार करते हुए ट्वीट कर लिखा था-ये जो मूर्ख है, क्या यह जानता है कि मैं दीपिका, कैटरीना या आलिया नहीं हूं। मैं इकलौती हूं, जिसने आइटम नंबर्स करने से इनकार किया। बड़े हीरो के साथ फिल्म करने से मना किया, जिन्होंने मेरे खिलाफ पूरी बॉलीवुडिया गैंग मैऩ वीमेन बनाई। मैं राजपूत महिला हूं। मैं कमर नहीं हिलाती, हड्डियां तोड़ती हूं।

कंगना के इस ट्वीट के बाद अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत पर तंज कंसते हुए उनकी फिल्म ‘रज्जो’ के एक गाने जुल्मी रे जुल्मी का लिंक शेयर किया है, जिसमें कंगना रनौत जमकर थिरकती नजर आ रही हैं। स्वरा भास्कर ने कंगना की फिल्म ‘रज्जो’ के इस गाने का लिंक शेयर करते हुए लिखा-फिल्म रज्जो के आइटम नंबर में तुम्हारा डांस पसंद आया… तुम एक बहुत अच्छी परफॉर्मर हो और कमाल की डांसर हो कंगना.. आगे भी यह देखना चाहती हूं।

स्वरा की इस पोस्ट के बाद कंगना भी कहाँ चुप रहने वाली थी उन्होंने स्वरा की इस पोस्ट का जवाब देते हुए ट्वीट किया-जब भी मैं कोई मुश्किल सवाल लिस्टर्स से पूछती हूं, सभी बी लिस्टर्स सामने आ जाते हैं। आइटम नंबर गाने हैं जोकि फिल्म के प्लॉट के मुताबिक नहीं होते हैं, जिसमें महिला के लिए अपमानजनक भाषा का उपयोग होता है। यहां तक कि जब मैंने एक डांस करने वाली लड़की की भूमिका निभाई तब भी मैंने यह सुनिश्चित किया कि यह महिलाओं के लिए अपमानजनक न हो।

यह भी पढ़ें-प्रियंका पुलिस ज्यादती के शिकार नाविकों को देंगी आर्थिक मदद, निकालेंगी…

कंगना ने अपनी इस पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए लिखा-मैंने संजय लीला भंसाली और फराह खान के आइटम सॉन्ग्स को करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद कुछ ए लिस्टर्स रातो-रात सेंसेशन बन गए। मैंने बहुत कुछ दांव पर लगाया है उसके लिए जो मैं आज हूं। पीछे हट जाओ बी ग्रेड भेड़ियों। अगर ये डायरेक्टर्स तुम्हें ऑफर करेंगे भी तो तुम लपककर उनके ऑफर ले लोगे। अपने इन ट्वीट्स की वजह से कंगना एक बार फिर चर्चा में आ गई है। वहीं कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में कंगना ने रजनीश घई की फिल्म धाकड़ के भोपाल शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म के अलावा वह एएल विजय द्वारा निर्देशित तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री व अभिनेत्री जयललिता की बायोपिक थलाइवी, सर्वेश मेवाड़ की फिल्म तेजस में नजर आयेंगी। इसके अलावा कंगना ने हाल ही में अपनी नई फिल्म मणिकर्णिका रिटर्न्स- द लीजेंड ऑफ दिद्दा की भी घोषणा की हैं, जिसमें वह कश्मीर की रानी दिद्दा के किरदार में नजर आयेंगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें