Home फीचर्ड कंगना ने मूवी माफियाओं पर फिर साधा निशाना, अक्षय कुमार के बारे...

कंगना ने मूवी माफियाओं पर फिर साधा निशाना, अक्षय कुमार के बारे में कही यह बात

मुंबईः अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के जरिये एक बार फिर बॉलीवुड में मूवी माफियाओं पर जमकर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को लेकर भी बड़ी बात बोली है। कंगना रनौत ने मशहूर स्क्रीनप्ले राइटर अनिरुद्ध गुहा के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा-बॉलीवुड इतना बेरहम है कि यहां पर मेरी तारीफ करना भी लोगों को मुश्किल में डाल सकता है, मुझे कई सीक्रेट कॉल और मैसेज आते हैं, अक्षय कुमार जैसे बड़े कलाकार भी उनमें शामिल हैं, उन्होंने फिल्म थलाइवी की जमकर तारीफ की, लेकिन आलिया और दीपिका की फिल्मों की तरह वह इसकी खुलकर तारीफ नहीं कर सकते, मूवी माफिया का आतंक।

कंगना यही नहीं रुकी उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अपने अगले ट्वीट में लिखा-काश कला के उद्योग में जब बात उद्देश्य की आती तो कला की बात होती और जब सिनेमा की बात आती तो पावर प्ले और राजनीति शामिल न होती, मेरे राजनीतिक विचारों और आध्यात्मिकता के कारण मुझे धमकाने, उत्पीड़न और अलग करने का लक्ष्य नहीं बनाना चाहिए, अगर वो ऐसा करते हैं तो बेशक मैं जीतूंगी।

यह भी पढ़ेंःसीएम नीतीश कुमार ने लोगों से की सहयोग की अपील, कहा-स्वास्थ्य…

कंगना का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकी वायरल हो रहा हैं। कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म थलाइवी को लेकर भी काफी चर्चा में है। एएल विजय के निर्देशन में बनी फिल्म थलाइवी तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर में कंगना के शानदार अभिनय की हर कोई तारीफ कर रहा है। इस फिल्म के अलावा कंगना फिल्म तेजस और धाकड़ में नजर आयेंगी।

Exit mobile version