कमलनाथ का तंज, बोले-भाजपा करा रही रिवर्स सर्वे, गिरने वाला है नाटक का पर्दा

0
27

KamalNath

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान जारी है। हर दिन किसी नए मुद्दे पर नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी हर दिन अलग-अलग मुद्दों पर बीजेपी पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

इसी क्रम में रविवार को एक बार फिर कमलनाथ ने चुनावी माहौल गरमाने के लिए सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी की चुनावी रणनीति पर हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब मध्य प्रदेश की जनता के बीच यह हास्य और उपहास का विषय बन गया है कि बीजेपी इस तरह का रिवर्स सर्वे करा रही है कि बीजेपी का कौन सा उम्मीदवार सबसे कम वोटों से हारेगा, तो उसे टिकट मिलना चाहिए ताकि डबल इंजन का दोहरा अपमान कुछ कम हो सके।

बीजेपी का मंच कॉमेडी वन एक्ट का बना मंच-कमलनाथ

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में केंद्रीय नेताओं को मैदान में उतारने को लेकर भी कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि जनता के बीच यह भी चर्चा का विषय है कि मध्य प्रदेश का कोई वरिष्ठ बीजेपी सदस्य कल दिल्ली से दावेदारों को चुनौती देगा। हो सकता है कि इसे इसी विधानसभा में निपटाने की तैयारी हो। इसीलिए जो विधानसभा चुनाव वह हार चुके हैं, उन्हें चुनाव लड़ाकर उनकी चुनौती को खत्म करने और उन्हें हराने की रणनीति का खेल खेला जा रहा है। कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी का मंच कॉमेडी वन एक्ट का मंच बन गया है, जिसमें न तो कहानी सच्ची है और न ही किरदारों का अभिनय, लेकिन खूब ड्रामा है। बीजेपी के नाटक का पर्दा गिरने वाला है। आपको बता दें कि इससे पहले कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं करने पर भी बीजेपी पर हमला बोला था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)