भोपालः राजधानी भोपाल में बैरसिया स्थित गौशाला में गायों की मौत मामले के बाद मप्र के दूसरे जिलों से भी गायों की मौत के मामले सामने आ रहे है। गायों की मौत को लेकर राजनीति जोरों पर है और कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार पर हमला बोल रही है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने गायों की मौत के मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल उठाए है।
कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में गौ माताओं की मौत निरंतर जारी है। भोपाल के बैरसिया के बाद गुना, खंडवा व प्रदेश के कई हिस्सों से गौशालाओं में भूख प्यास से गौमाताओं की मौतों की तस्वीरें रोज सामने आ रही हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इवेंट, अभियान, आयोजन, चुनावी दौरों, नेहरू जी को कोसने, 1947, चार धामों में लगे शिवराज जी पता नहीं प्रदेश में गौशालाओं व गौवंश की सुध कब लेंगे, कब गौ माताओं के लिए चारे, उनके भरण-पोषण का प्रबंध करेंगे?
यह भी पढ़ेंः-राजकीय विमान दुर्घटना मामले में पायलट को वसूली नोटिस जारी करने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
कमलनाथ ने सवाल उठाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में गौशालाओं को दिये जा रहे चारे के अनुदान की राशि के नाम पर भी बड़ी गड़बड़ी सामने आ रही है। एक तरफ तो लाखों रुपये चारे व भरण पोषण के लिए अनुदान के रूप में दिये जा रहे हैं और दूसरी तरफ गौशालाओं में गौमाताओं की भूख और प्यास से मौतें निरंतर जारी हैं, आखिर यह राशि जा कहाँ रही है..? ख़ुद को गौभक्त बताने वालों की सरकार की यह है वास्तविकता।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)