भोपाल: मध्य प्रदेश में सरकार और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है. मुख्यमंत्री शिवराज और कमलनाथ आक्रामक हैं और एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। मंगलवार को कमलनाथ ने तंज कसते हुए मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला बोला.
कमलनाथ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शिवराज जी, कम से कम आपके श्री मुख को लोकतंत्र और संविधान की बात पसंद नहीं है। आप सत्ता के लालच में लोकतंत्र का गला घोंटने की अनूठी मिसाल हैं। आपकी बातें सुनकर ‘उल्टा चोर कोतवाल को दांते’ वाली कहावत याद आ गई। कमलनाथ ने सवाल करते हुए कहा कि आप अपने भीतर झांकने की बजाय दूसरों से सवाल करते हैं। मध्य प्रदेश की जनता आपसे पूछती है कि आपने नवविवाहित जोड़ों, जिनके पास पक्का मकान नहीं है, को रियायती दर पर पक्का मकान देने की घोषणा की थी। क्या यह प्लान भी आपकी झूठ मशीन का शिकार हो गया है?
यह भी पढ़ें-कोलकाता में एडिनोवायरस का प्रकोप, अब तक 18 बच्चों की गईं जान
कांग्रेस झूठ की दुकान : मुख्यमंत्री
इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस और कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यपाल पर कांग्रेस की टिप्पणी लोकतंत्र की गरिमा को गिराने वाली कही गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ परोसने की दुकान है। राज्यपाल एक संवैधानिक पद है, राज्यपाल पर अभद्र टिप्पणी कर कमलनाथ ने लोकतंत्र की गरिमा को कम करने का काम किया है. सवाल पूछते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ जी ने वादा किया था कि संभाग स्तर पर लड़कियों के लिए स्पोर्ट्स स्कूल खोले जाएंगे, क्या सवा साल की सरकार में एक भी स्कूल खोला गया?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)