भोपाल: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को अशोकनगर में कांग्रेस की विशाल आमसभा में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश की तस्वीर आपके सामने है, चौपट सरकार ने प्रदेश को चौपट कर दिया है, रोजगार व्यवस्था चौपट, भर्ती व्यवस्था चौपट, कृषि व्यवस्था चौपट, शिक्षा व्यवस्था चौपट, स्कूलों में शिक्षक नहीं, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं। मध्य प्रदेश आज भ्रष्टाचार प्रदेश बन गया है। अगर आपके पास 50 एकड़ जमीन है तो पैसे देकर अपना नाम गरीबी रेखा के नीचे लिखवा लें, यही स्थिति आज हमारे प्रदेश में है।
50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार
बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार पर हमला बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में 50 फीसदी कमीशन की सरकार चल रही है। यह सरकार अब तक 3 लाख 30 हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है, लेकिन इस कर्ज से फायदा किसे हुआ? क्या हमारे युवाओं को लाभ हुआ, क्या हमारे संविदा कर्मचारियों, अतिथि शिक्षकों, आशा, उषा बहनों को लाभ हुआ? बीजेपी सरकार ने इस लोन से बड़े-बड़े ठेके दिए और 50 फीसदी कमीशन पहले ही ले लिया। 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार पूरे प्रदेश के सामने है। इस सरकार में कितने घोटाले हैं आपके सामने हैं, घोटाले करने में इस सरकार ने इंसानों को ही नहीं बल्कि महाकाल को भी नहीं बख्शा है।
यह भी पढ़ेंः-यूपी में 26 पीपीएस अफसर बने आईपीएस, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
कमलनाथ ने कहा कि मैं शिवराज सिंह जी से पूछना चाहता हूं कि यह जन आशीर्वाद यात्रा कौन निकाल रहा है, आपने इन 18 सालों में प्रदेश की जनता को क्या दिया, जनता को हिसाब दें। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को बहुत सी बातें याद आ रही हैं, वे अपने पाप धोना चाहते हैं, इसलिए अब उनकी झूठी घोषणाओं की मशीन दोगुनी गति से चलने लगी है। आज उन्हें अपनी बहनें, अपने कर्मचारी याद आने लगे कि 18 साल तक कहां थे? शिवराज जी, आप किसान की पुकार नहीं सुन सकते, आपके कान काम नहीं करते, आपकी आंखें भी काम नहीं करतीं, लेकिन आपका मुंह बहुत काम करता है, लेकिन मुंह चलाने और भागने में बहुत अंतर है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)