Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशकिसानों को मुआवजे में देरी पर कमलनाथ ने उठाए सवाल, पीड़ितों के...

किसानों को मुआवजे में देरी पर कमलनाथ ने उठाए सवाल, पीड़ितों के दर्द दूर करने की दी नसीहत

भोपाल: मध्य प्रदेश में चुनावी साल को देखते हुए किसानों को लेकर सियासी खींचतान जारी है। हाल ही में मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के सर्वे और मुआवजे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।

शिवराज सरकार पर सर्वे का काम पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पीड़ित किसानों को जल्द मुआवजा देने की मांग की है। इसके साथ ही सरकार के उदासीन रवैये पर हमला बोलते हुए कमलनाथ ने जनता के पैसे से कार्यक्रम आयोजित करने की बजाय किसानों का दर्द दूर करने की नसीहत भी दी है।

कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए किसानों को मुआवजा मिलने में देरी पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुए एक पखवाड़े से अधिक समय हो गया है और हाल ही में कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हुई है। लेकिन किसानों को उचित मुआवजा देना तो दूर फसल की क्षति का सर्वे कार्य भी अब तक नहीं हो पाया है।

यह  भी पढ़ें-डीएम ने सहायक से उठवाया अपना जूता, Video वायरल होने पर दी ये सफाई

कमलनाथ ने निवेदन करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध करता हूं कि जनता के पैसे से पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यक्रम आयोजित करने के बजाय पीड़ित किसानों के दर्द को समझें. हम सभी ने देखा कि कैसे ओलावृष्टि ने कई जगहों पर खेतों को बर्फ के मैदान जैसा बना दिया। नुकसान की भरपाई के लिए सर्वे और लालफीताशाही का बहाना बनाना जो सबको साफ नजर आ रहा है पूरी तरह से किसान विरोधी और किसानों पर अत्याचार है। मुख्यमंत्री पीड़ित किसानों को अविलंब मुआवजा दें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें